संतोष गुप्ता. जशपुर. महिला आरक्षक की इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई. मामला कुनकुरी स्थित होलीक्रास हॉस्पिटल का है, जहां आठ माह की गर्भवती महिला आरक्षक को बीती रात शरीर में सूजन और हाई बीपी की वजह से निजी होलीक्रास हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
जानकारी के अनुसार, महिला आरक्षक रोसलिमा एक्का कुनकुरी थाना में पदस्थ थी, वहीं उसके पति दीपक लकड़ा की भी तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल के अाईसीयू में भर्ती कराया गया है. दीपक भी पुलिस आरक्षक है, और जिले के तपकरा थाने में पदस्थ है.
मामले में होलीक्रास हाॉस्पिटल प्रबंधन ने कहा रोजलिमा को 30 नवंबर को भर्ती कराया गया था. परिजनों के कहने पर रांची के लिए रेफर किया गया था. लेकिन परिजन महिला आरक्षक को इलाज के लिए रांची ले जाने के बजाय अपने घर ले गए. हॉस्पिटल प्रबंधन के मुताबिक, परिजन महिला आरक्षक को 2 दिसम्बर की रात होलीक्रास हॉस्पिटल डेड बॉडी लेकर आए थे.