सत्या राजपूत, रायपुर. मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (मेकाहारा) में इलाज के लिए भर्ती कराई गई स्वाइन फ्लू की शिकार गर्भवती महिला की मौत हो गई. बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के गांव बेलतरा की रहने वाली महिला को दो दिन पहले ही क्रिटिकल कंडीशन में दो दिन पहले भर्ती कराया गया था.

मेकाहारा पीआरओ शुभ्रा ठाकुर ने बताया कि बेमेतरा जिला निवासी महिला रंजना धनकर पति ओम प्रकाश को निजी अस्पताल में उपचार और इलाज कराने के बाद परिजन वेंटिलेटर पर लेकर आए थे. जिसकी बुधवार शाम 6 बजे मौत हो गई.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ स्वाइन फ्लू के मामलों में 11वें नंबर पर है. पिछले आठ साल में 136 लोगों की जान जा चुकी है. प्रदेश में स्वाइन फ्लू के मामले में रायपुर के बाद भिलाई-दुर्ग ज्यादा संदेवनशील क्षेत्र माना जाता है. लेकिन बीते एक-दो साल से बेमेतरा जिले में स्वाइन फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें से ज्यादातर प्रभावित पढ़ाई-लिखाई या रोजगार के लिए बाहर जाने वाले लोग हैं.