शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई। महिला की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजन अस्पताल के गेट के सामने महिला का शव रखकर अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है।
जानकरी के मुताबिक प्रसूता का नाम कविता मिश्रा है जिसके प्रसव के लिए उसके परिजन शहडोल संभागीय मुख्यालय स्थित श्री राम अस्पताल ले गए थे। अस्पताल में डिलेवरी के दौरान प्रसूता की हालात बिगड़ गई थी, कविता का प्रसव हो गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल और इलाज करने वाली डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहान है कि जब तक उन्हें डॉक्टर पर कार्रवाई का आश्वासन नहीं मिलता तबतक वे इसी तरह शव को अस्पताल के गेट पर रखकर बैठे रहेंगे।
तंत्र-मंत्र का चक्कर: प्रेत भगाने के नाम पर युवती को दी यातना, फरार तांत्रिक अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
वहीं परिजनों के हंगामें के बाद अस्पताल के स्टाफ ने मृतक के परिजनों को समझाने की कोशिश भी लेकिन वे कार्यवाही की मांग पर अड़े हुए हैं। अस्पताल प्रबंधन ने स्थिति बिगड़ते देख पुलिस को मौके पर बुलाया है। नाराज परिजनों को समझाने प्रयास जारी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक