भुवनेश्वर. गंजाम के बेरहामपुर के MKCG अस्पताल में मंगलवार को कथित रूप से गलत ब्लड ग्रुप चढ़ाने के बाद एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान सोनाली नायक के रूप में हुई, जो जिले के राम्भा इलाके के निकट स्थित डियानडेन गांव की रहने वाली थीं.

सूत्रों के अनुसार, सोनाली को प्रसव पीड़ा के कारण इस सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में एक पुत्र को जन्म देने के बाद उनकी हालत और बिगड़ गई. डॉक्टर ने उन्हें ‘O+’ ब्लड चढ़ाने की सलाह दी थी, लेकिन कथित तौर पर गलती से ‘O-’ ब्लड चढ़ा दिया गया, जिसके कारण उनकी मौत हो गई, ऐसा परिवार का आरोप है.

दूसरी ओर, MKCG अस्पताल के अधीक्षक और ब्लड बैंक प्रबंधन ने इन आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने बताया कि महिला की मृत्यु अधिक रक्तस्राव के कारण हुई.

गायनेकोलॉजी विभाग की प्रमुख प्रोफेसर संधमित्रा मोहापात्रा ने मीडिया से कहा, “डिलीवरी के बाद अक्सर PPH (प्रसवोत्तर रक्तस्राव) होता है, लेकिन इस मामले में महिला को प्रसव के तुरंत बाद रक्तस्राव नहीं हुआ, बल्कि एक घंटे बाद हुआ. उसे रक्त चढ़ाने और अन्य चिकित्सकीय सहायता दी गई, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.”

जब ब्लड ग्रुप में असमानता पर सवाल किया गया, तो प्रो. मोहापात्रा ने कहा, “अस्पताल में रक्त चढ़ाने से पहले हम ब्लड ग्रुप की पुष्टि करते हैं. हमारे ब्लड बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, महिला का ब्लड ग्रुप ‘O-’ था और उसी के अनुसार रक्त दिया गया था.”

उन्होंने यह भी कहा कि महिला के परिवार ने कहीं और ब्लड ग्रुप परीक्षण करवाया था, जिसमें ‘O+’ रिपोर्ट आई थी.