राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/राजगढ़। राजगढ़ जिले के भूमरिया गांव में एक नवविवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह 4 माह की गर्भवती थी। घटना मंगलवार शाम की है। बुधवार को सुबह खिलचीपुर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। मायके पक्ष ने पति सहित ससुराल वालों पर हत्या करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। जबकि ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। महिला का नाम माया बताया जा रहा है। भोजपुर पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

बता दें कि, धामन्या जोगी गांव में रहने वाले सुल्तान विश्वकर्मा ने बताया कि मेरी भतीजी माया विश्वकर्मा की शादी 1 साल पहले 3 अप्रैल 2023 को भूमरिया गांव में रहने वाले तेजमल विश्वकर्मा से पूरे रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी के दो महीने तक सब ठीक चला। लेकिन कुछ महीने बाद मेरे भतीजी माया को उसका पति और ससुराल वाले परेशान करने लगे। कई बार उसके साथ मारपीट भी की। विवाद की खबर मिलने पर में खुद 2 से 3 बार वहां गया था । लेकिन ससुराल वालों के डर की वजह से वह हमारे साथ आने से मना कर देती थी।

इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग: लाखों का सामान जलकर राख, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

परिजनों को बताई थी लड़ाई की बात

सुल्तान विश्वकर्मा ने बताया कि शादी को एक साल से ज्यादा हो गया है। लेकिन उसके पति ने उसे एक बार भी मायके एक दिन के लिए नहीं छोड़ा। मंगलवार को सुबह मेरे भाई रामचंद्र के पास उसकी बेटी माया ने फोन लगाकर बताया कि पापा मेरे ससुराल वाले मेरे से लड़ाई कर रहे हैं। आप यहां आ जाना, मैंने सोचा लड़ाई इनके यहां होती रहती है। तभी शाम को 4 बजे माया के चाचा सुल्तान के फोन पर रिश्तेदार बाबूलाल के नम्बर से फोन आया। यहां फोन माया के पति तेजमल ने लगाया था।

मायके वालों ने डायल 100 पर दी सूचना

महिला के पति ने सुल्तान को फोन पर बताया कि माया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह सुनते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने घटना के बारे में अपने परिजनों को दी और माया के पिता रामचंद्र, चाचा और परिवार के लोग धामन्या जोगी गांव से वाहन में सवार होकर भूमरिया पहुंचे। जहां उनकी बेटी के ससुराल में घर के कमरे में माया का शव पड़ा हुआ था। माया 4 माह की गर्भवती थी। घटना के बाद मौके पर पहुंचे माया के मायके वालों ने डायल 100 पर घटना की सूचना दी। जिसके बाद पपडेल पुलिस मौके पर पहुंची।

कारोबारी पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज, दो दिन पहले खुद को गोली मारकर किया था आत्महत्या का प्रयास

शादी कार्यक्रम में गया था परिवार

पपडेल चौकी प्रभारी SI अर्जुन सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम 5 बजे मृत महिला माया के पति तेजमल विश्वकर्मा ने पपडेल पुलिस चौकी पर पहुंच कर बताया कि उसकी पत्नी ने घर मे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। जब पुलिस मौके पर पहुची तो तेजमल के कमरे में उसकी पत्नी का शव पड़ा हुआ था। पूछताछ करने पर तेजमल ने पुलिस को बताया कि वो और उसका परिवार पड़ोसी के यहां चल रहे शादी के कार्यक्रम में गया था। माया घर पर अकेली थी। जब वह शादी के कार्यक्रम से लौट कर घर पहुंचा तो उसके कमरे का गेट लगा हुआ था। उसने अपनी पत्नी को आवाज लगाई, जब अंदर से कुछ जबाव नहीं आया तो वह घर की छत पर चढ़ा और लोहे की चद्दर हटा कर अंदर कमरे में पहुंचा।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

जहां कमरे के अंदर साड़ी के फंदे पर उसकी पत्नी माया लटकी हुई मिली। उसने गेट खोला और फिर अपने परिजनों की मदद से पत्नी को फंदे से नीचे उतारा। SI अर्जुन सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। जिनके द्वारा जांच करने के बाद मौके का पंचनामा बनाकर शव को कब्जे में लेकर मंगलवार की रात ख़िलचीपुर अस्पताल भिजवाया। जहां बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने शव महिला के परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H