Lok Sabha Election 2024. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. मतदान करने के लिए सुबह से ही लोग लाइन पर लगे हैं. इसी बीच कानपुर से एक गर्भवती महिला ने मतदान करने के लिए अपनी डिलीवरी की तारीख बढ़वा दी है.
कानपुर जिले के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बगाही स्थित सरस्वती शिशु इंटर कॉलेज में एक गर्भवती महिला वोट देने के लिए पहुंची पता चला कि केवल मतदान करने के लिए उसने अपनी डिलीवरी डेट को बढ़वा दी है. बातचीत के दौरान पता चला कि उस महिला की डिलीवरी डेट 11 मई को थी लेकिन अपने मतों का प्रयोग करने के लिए उसने डॉक्टर से संपर्क कर दो दिनों के लिए डेट बढ़वा दी है. उन्हाेंने कहा कि सभी कार्यों से ज्यादा जरूरी मतदान करना है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की 13 सीट के लिए मतदान जारी है. चौथे चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शाहजहांपुर (आरक्षित), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (आरक्षित), मिश्रिख (आरक्षित), उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा (आरक्षित), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (आरक्षित) लोकसभा सीट हैं, जिनमें आठ सीट सामान्य श्रेणी की हैं और पांच सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक