हर गर्भवती महिला (pregnant women) चाहती है कि उसकी होने वाली संतान हेल्दी और किस्मत वाली हो. संतान बहुत सुन्दर, संस्कारवान, बुद्धिमान और स्वस्थ जन्म ले. धार्मिक मान्यता के अनुसार गर्भावस्था में शिशु का शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास कर उसे मन चाहे सांचे में ढाला जा सकता है. उसके जीवन में कभी कोई परेशानी न हो.

ज्योतिष आचार्यों के अनुसार, गर्भवती महिला अगर रोज 1 खास मंत्र का जाप करे तो उसकी होने वाली संतान पर इसका पॉजिटिव असर पड़ेगा. इस मंत्र के जाप से गर्भवती महिला की हेल्थ भी अच्छी रहती है. प्रेग्नेंसी के दौरान महिला कभी भी इस मंत्र का जाप करना शुरू कर सकती है.

मंत्र जाप करने के नियम

  1. इस मंत्र का जाप भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा या तस्वीर के सामने बैठकर करना है.
  2. इस मंत्र का प्रतिदिन कम से कम एक माला, यानी कि 108 बार जाप करना है.
  3. अगर संभव हो तो इससे अधिक जाप भी कर सकते हैं. जब गर्भवती महिला की डिलिवरी का समय नजदीक आने लगे तो माला की संख्या बढ़ाई जा सकती है, इससे प्रसव में आसानी होती है.
  4. प्रेग्नेंसी के दौरान दौरान यदि सूर्य या चंद्र ग्रहण आ जाए तो उस दिन इस मंत्र का जाप न करें.
  5. इस मंत्र का जाप एकांत स्थान यानी कमरे में बैठकर करें तो अच्छा रहता है, क्योंकि इससे एकाग्रता बनी रहती है.

ये है वो मंत्र

रक्ष रक्ष गणाध्यक्षः रक्ष त्रैलोक्य नायकः।
भक्त नाभयं कर्ता त्राताभव भवार्णवात्।।

Threads App पर lallluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें