अमृतसर बी डिवीजन थानाक्षेत्र स्थित तेज नगर में विवाहिता के सुबह देरी से उठाने पर हुए विवाद ने खूनी रुप धारण कर लिया। (father son shot dead in amritsar) युवती के ससुर ने अपने समधी और उसके नाबालिग बेटे की गोलियां मारकर हत्या कर दी।
रविवार रात हुए इस दोहरे हत्याकांड में समधी ने सोमवार दोपहर श्री गुरु रामदास जी अस्पताल में दम तोड़ा। जबकि उसके नाबालिग बेटे की जीटी रोड स्थित अमनदीप अस्पताल में शाम करीब सात बजे मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी समधी हरजीत सिंह निवासी तेज नगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर पिस्तौल कब्जे में लेकर उस पर डबल मर्डर का केस दर्ज कर लिया है। दोनों मृतकों की पहचान दलजीत सिंह (55) व गुरप्रीत सिंह (17) निवासी तेज नगर चौक के रूप में हुई है। इलाकावासियों ने बताया कि रविवार रात हरजीत सिंह और दलजीत सिंह में तकरार हुई थी।
तेज नगर चौक निवासी मृतक दलजीत सिंह के भाई गुरजीत सिंह ने बताया कि उनके भाई ने छह माह पहले अपनी बेटी की शादी संधू बिल्डिंग मैटीरियल के मालिक हरजीत सिंह संधू के बेटे नवजोत सिंह निवासी तेज नगर से की थी। बेटी अब गर्भवती थी। दोनों परिवारों में गर्भवती विवाहिता के सुबह देरी से उठने पर विवाद हो गया था। ससुराल वालों को नाराजगी थी कि गर्भवती विवाहिता को सुबह छह बजे उठना चाहिए। जबकि वह सुबह करीब आठ बजे उठती है।
- ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च और प्रदर्शित हुए 26 इलेक्ट्रिक वाहन, कुछ खास EVs पर डालें नजर
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य देवास’: Lalluram.com और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, अलग-अलग कार्यक्षेत्रों से जुड़े लोग होंगे समानित
- CM योगी ने स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत नेगी और महामंत्री बसंत निगम को दी बधाई, मीडिया को लेकर कही ये बात…
- CG Accident News: स्कूटी सवार महिला और बच्चे को कार ने रौंदा, इधर ट्रक की ठोकर से एक की मौत
- शिक्षिका सुसाइड केस में ‘सहेली’ गिरफ्तार, ठगों को भेजने वाले पैसे नहीं किए थे ट्रांसफर, मंगलसूत्र भी बेचा