इदरीश मोहम्मद, पन्ना। जिले में पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। धरमपुर के दुर्गापुर गांव में रविवार को एक गर्भवती महिला पुष्पा लोधी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिवार ने 108 एंबुलेंस को बुलाया लेकिन नाले में तेज बहाव के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई। 

ग्राउंड फ्लोर में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने मारा छापा, ग्राहक के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली महिला

प्रसूता को जेसीबी में बैठाकर पार कराया नाला

एक तरफ प्रसूता और उसका परिवार था, दूसरी तरफ एंबुलेंस खड़ी थी। इस स्थिति में ग्राम पंचायत दुर्गापुर के सरपंच और भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष कौशल किशोर लोधी को सूचना दी गई। सरपंच ने तुरंत जेसीबी मंगवाई। प्रसूता और उसके परिवार की महिलाओं को जेसीबी की बकेट में बैठाकर नाला पार कराया। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस तक पहुंचाया। जिसके बाद महिला को तत्काल अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया गया।

गर्भवती को लेकर जा रही एंबुलेंस पलटीः घटनास्थल पर हुई डिलीवरी, इस कारण से हुआ हादसा

पुल के ऊपर से बह रहा था पानी

बता दें कि पयारी-सिद्धपुर रोड पर स्थित दुर्गापुर का नाला इतना उफान पर था कि पुल के ऊपर से पानी बह रहा था। ग्राम पुखरा निवासी पुष्पा लोधी पति राम सिंह लोधी की समयपूर्व अस्पताल पहुंच सुनिश्चित करने में जेसीबी महत्वपूर्ण साबित हुई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H