बदायूं. सरकारी अस्पतालों में लापरवाही की खबरें सामने आती रहती है. अब बदायूं से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामाला सामने आया है. यहां भीषण ठंड में जिला महिला अस्पताल में पांच हजार रुपए न देने पर एक गर्भवती महिला को धक्के मारकर बाहर निकाल दिया. इससे गर्भवती ने अस्पताल के गेट पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. भीषण ठंड और इलाज नहीं मिलने से बच्चे ने दम तोड़ दिया.

परिजनों की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार बदायूं शहर के मोहल्ला कबूल पुरा निवासी रवि शनिवार की शाम अपनी पत्नी नीलम को प्रसव के लिए जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचा था. रवि ने आरोप लगाया कि जिला महिला अस्पताल में डॉक्टर उपलब्ध नहीं थी. कर्मचारियों ने उसकी पत्नी नीलम को भर्ती करने से मना कर दिया. जांच करने के नाम पर पांच हजार रुपए मांगे. रवि ने बताया कि रुपये देने में असमर्थता जताने पर जिला महिला अस्पताल के कर्मचरियों ने धक्के देकर प्रसूता नीलम और परिजनों को बाहर निकाल दिया.

इसे भी पढ़ें – BHU छात्रा से गैंगरेप के 3 आरोपी गिरफ्तार, तीनों BJP IT सेल के सदस्य, बंदूक दिखाकर बनाया था अश्लील Video

रवि ने बताया कि वे लोग नीलम को लेकर अस्पताल गेट पर आ गए, जहां अत्यधिक पीड़ा होने के बाद नीलम ने अस्पताल गेट पर ही बच्चे को जन्म दिया. रवि ने कहा कि अत्यधिक ठंड एवं उपचार न मिलने के कारण बच्चे की अस्पताल के गेट पर ही मौत हो गई. मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने तत्काल अस्पताल के कर्मचारियों को फटकार लगाई और महिला को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. इसके बाद मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक