विकास कुमार /सहरसा। बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार शनिवार को सहरसा दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार का भीष्मपितामह बताए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि तेजस्वी को पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए। प्रेम कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव और उनका पूरा परिवार भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव का चारा घोटाला हो अलकतरा घोटाला या फिर रेल मंत्री रहते हुए नौकरी के बदले जमीन लेने का मामला हर जगह परिवार की संलिप्तता साबित हो चुकी है। मीसा भारती, रोहिणी आचार्य, खुद तेजस्वी सबने फायदा उठाया। उन्होंने कहा कि इन मामलों में मुकदमे चल रहे हैं और परिवार के सदस्य बेल पर बाहर हैं। ऐसे में उन्होंने सवाल किया कि जिसका खुद का पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त हो, उसे क्या नैतिक अधिकार है किसी ईमानदार नेता पर उंगली उठाने का?
नीतीश कुमार की ईमानदारी पर जनता को भरोसा
मंत्री प्रेम कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा कि नीतीश कुमार एक साफ-सुथरी छवि वाले नेता हैं। उन्होंने जबसे राजनीति में कदम रखा है तब से ईमानदारी और जनसेवा को प्राथमिकता दी है। बिहार की जनता को उन पर विश्वास है और यही वजह है कि बार-बार उन्हें सत्ता में मौका मिलता रहा है।
तेजस्वी के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा
अपने बयान में प्रेम कुमार ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव के पास अब जनता के सामने रखने लायक कोई मुद्दा नहीं बचा है। उन्होंने कहा इसलिए अब वे केवल बेतुके आरोप और विवादास्पद बयान देकर सुर्खियां बटोरने की कोशिश कर रहे हैं।
राजनीतिक पारा चढ़ा, बयानबाज़ी तेज
बिहार की राजनीति में चुनावी माहौल धीरे-धीरे बनता दिख रहा है। नेता प्रतिपक्ष और सत्तापक्ष के नेताओं के बीच बयानबाज़ी तेज हो गई है। प्रेम कुमार के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में बहस छिड़ गई है और अब देखने वाली बात यह होगी कि तेजस्वी यादव या आरजेडी की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें