रायपुर. भूपेश बघेल ने पिछले दिनों कहा था टारगेट जो तय करता है एचीव दूसरा करता है. पिछली बार हमने 65 सीट का लक्ष्य रखा था, वे लोग 68 जीत गए. इस बार लक्ष्य वो लोग तय कर रहे हैं जीत हम जाएंगे. 11 की 11 सीट. यह बात डॉ. रमन सिंह सरकार में मंत्री रहे प्रेमप्रकाश पांडेय ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही.

पूर्व मंत्री पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में एक लाख से ज्यादा लोग उपस्थित हुए. यह मौजूदा सरकार की नाकामी को दर्शाता है. साथ ही बताता है कि केंद्र में मोदी की सरकार दोबारा आएगी. उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस सरकार आई है तब से अराजकता पैदा हो गई है. कानून व्यवस्था ठप है. ऐसा कोई दिन नहीं है जब घटनाएं न घटित हुई हो. पुलिस इसलिए भी कार्रवाई नहीं कर पा रही है क्योंकि उनके तबादले एक-एक सप्ताह के भीतर हो रहे हैं.

पांडेय ने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए पुलिस का इस्तेमाल किया जा रहा है. सरकार बनने के पहले दिन ही एसआईटी बनाई गई थी, लेकिन सौ दिन बाद भी जांच आगे नहीं बढ़ी. एसआईटी बन रही है तो पुनिया को लेकर जो टेप की चर्चा थी उस पर भी एसआईटी बना दिया गया. पुलिस का मनोबल गिरा हुआ है. रायपुर, गिरौदपुरी, भिलाई में पुलिस कार्रवाई कर रही है तो कांग्रेस के लोग बाधा बन रहे हैं. पुलिसकर्मियों से मारपीट की जा रही है. अराजक तत्व कह रहे हैं कि हमारी सरकार आ गई है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों गृहमंत्री ने बयान दिया कि मेरे विभाग में किसका ट्रांसफर हुआ है मुझे नहीं मालूम. ये क्या बताता है.

उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल प्रधानमंत्री को मीना बाजार का आइना भेज रहे है, जिसमें छोड़ा बड़ा दिखता और बड़ा छोटा. डेमोक्रेसी ऑफ मिरर आप ही हैं. दो किसानों ने आत्महत्या की है. एक कसडोल का केशव वर्मा और दूसरा बिलाईगढ़ का का किसान. ये किसान कर्ज से नही उबर पाए. एक पुलिसकर्मी यज्ञ कुमार छुट्टी मांग रहा था, लेकिन उसे छुट्टी नहीं दी गई. तो उसने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली थी. लोकतंत्र में जो बहुमत इस सरकार को मिली है, यह समझ नहीं पा रहे हैं. ये सरकार बहुमत को पचा नहीं पा रही. पशुबल की ओर बढ़ती जा रही है.