मथुरा. संत प्रेमानंद महाराज जी कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. उन्होंने पदयात्रा भी बंद कर दी थी. लेकिन अब उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है. अब वे फिर से सत्संग कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को रमणरेती आश्रम के संत गुरु शरणानंद महाराज केली कुंज आश्रम पहुंचे. प्रेमानंद महाराज ने अपनी कुर्सी छोड़कर उन्हें दंडवत प्रणाम किया. जिसके बाद शरणानंद महाराज ने भी उन्हें गले लगाया.
इस भेंट के दौरान दोनों संत ही भावुक होने लगे. संत प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक है और एकांत वार्ता और भजन पूजन आश्रम में कर रहे हैं. गुरु शरणानंद महाराज ने प्रेमानंद महाराज को दीर्घायु का आशीर्वाद दिया और कहा कि आप स्वस्थ रहें और भक्तों पर कृपा करते रहें. आपके प्रवचन से युवाओं में सनातन धर्म के प्रति जागृति उत्पन्न हुई है. आप इसी तरह दीर्घायु तक स्वस्थ रहें.
इसे भी पढ़ें : केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण और योगी ने किया दक्षिण भारत के संतों की प्रतिमा का अनावरण, सीएम ने अनुयायियों को दी बधाई
बता दें कि संत प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी खराब होने के कारण सप्ताह में डायलिसिस कराई जाती है. 2006 में पेट की बीमारी होने के कारण उनकी किडनी खराब हो गई थी. वृंदावन के श्री कृष्णा सोसाइटी अपार्टमेंट में दो फ्लैट भी हैं. इन्हीं फ्लैट में प्रेमानंद महाराज का इलाज किया जाता है. बीते शुक्रवार से स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने से उन्होंने पदयात्रा रोक दी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें