मथुरा. प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा बंद कर दी गई है. यात्रा अनिश्चित काल के लिए स्थगित की गई है. इसके पीछे महाराज जी के स्वास्थ्य का हवाला दिया गया है. महराज जी हर दिन सुबह 4 बजे पदयात्रा पर निकलते थे. इसमें महराज जी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. लेकिन अब पदयात्रा में नहीं होंगे प्रेमानंद महाराज जी के दर्शन.
बता दें कि इसके पहले भी एक बार पदयात्रा रोकी गई थी. हालांकि इसके पीछे कोई स्वास्थ्यगत कारण नहीं था. दरअसल, श्रीकृष्ण शरणम् स्थित आवास से रमणरेती स्थित श्री राधा केलि कुंज आश्रम तक संत प्रेमानंद महाराज रात 2 बजे पदयात्रा करते थे. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु सड़क पर उनके दर्शन पाने के लिए खड़े रहते थे. लेकिन इस पदयात्रा को लेकर एनआरआई सोसाइटी ने भीड़ और शोरगुल का हवाला देते हुए विरोध किया था. जिसके बाद प्रेमानंद महाराज ने पदयात्रा को अनिश्चितकालीन के लिए बंद करने का निर्णय लिया था. हालांकि, सोसयटी के लोगों ने माफी मांगते हुए फिर से यात्रा शुरू करने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें : ‘एक पेड़ मां के नाम’ की तर्ज पर चेकडैम, तालाब और ब्लास्टकूप निर्माण को बनाएं जन आंदोलन- सीएम योगी
विरोध करने वालों का होने लगा था बहिष्कार
दरअसल, संत प्रेमानंद महराज की पदयात्रा का विरोध करने वालों का बहिष्कार शुरू हो गया था. भक्तों और श्रद्धालुओं ने प्रेमानंद के समर्थन में आवाज उठाई थी. सुनरख मार्ग स्थित एनआरआई ग्रीन कॉलोनी के लोगों के खिलाफ स्थानीय लोगों में धीरे-धीरे आक्रोश बढ़ता जा रहा था. स्थानीय दुकानदारों ने NRI ग्रीन के निवासियों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया था. दुकानदारों ने तो अपने प्रतिष्ठान के आगे बोर्ड टांग दिया था कि NRI ग्रीन के निवासियों को नहीं मिलेगा समान.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें