Premier Energies Limited IPO: प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) कल यानी 27 अगस्त को खुलेगा। निवेशक इस आईपीओ के लिए 29 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे। 3 सितंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लिस्ट होंगे।

प्रीमियर एनर्जीज इस इश्यू के जरिए कुल ₹2,830.40 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹1,291.40 करोड़ मूल्य के 28,697,777 नए शेयर जारी कर रही है। वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए ₹1,539 करोड़ मूल्य के 34,200,000 शेयर बेच रहे हैं।

न्यूनतम और अधिकतम कितना पैसा निवेश किया जा सकता है?

प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹427 से ₹450 तय किया है। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 33 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹450 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए ₹14,850 का निवेश करना होगा। वहीं, रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 429 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹193,050 का निवेश करना होगा।

इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित

कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित किया है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और बाकी 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है।

ग्रे मार्केट में प्रीमियर एनर्जीज का प्रीमियम 74.67% है

आईपीओ खुलने से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 74.67% यानी ₹336 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच चुका है। ऐसे में ₹450 के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹786 पर हो सकती है। हालांकि, इसका अंदाजा ही लगाया जा सकता है, शेयर की लिस्टिंग की कीमत ग्रे मार्केट की कीमत से अलग है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक