मनीला. मर्सिडीज और लैंड रोवर जैसे ब्रांड की कारें खरीदना लोगों का सपना होता है. अगर कहीं प्रीमियम ब्रांड की कारों को एक लाइन से खड़ा कर उन पर बुलडोजर चलवा दिया जाय तो आप क्या कहेंगे. कोई सिरफिरा ही ऐसा करने की सोच सकता है लेकिन किसी सिरफिरे ने ऐसा नहीं किया और वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे कि ऐसा क्यों किया गया.
दरअसल फिलीपींस की राजधानी मनीला की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. फिलीपींस के मनीला में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत सरकार मर्सेडीज, लैंड रोवर, जगुआर और पोर्शे जैसी लग्जरी गाड़ियां बुलडोजर के नीचे कुचलते देख लोग हैरान हैं. दरअसल सरकार देश में गैरकानूनी तरीके से लाई गई कारों को बुलडोजर से कुचलकर नष्ट कर रही है.
फिलीपींस के राष्ट्रपति राड्रिगो दुतेर्ते के निर्देश पर सरकार इन कारों को नष्ट करने की कार्रवाई कर रही है. दरअसल ये कारें फिलीपींस में बिना टैक्स का भुगतान किए विदेशों से लाई गईं थी. करीब दो दर्जन विदेशी कारों को सरकार ने एक लाइन से खड़ा कर उन पर बुलडोजर चला दिया. ये सारी कारें कई करोड़ों की कीमत की थी.
खास बात ये रही कि इन कारों को खुद राष्ट्रपति ने अपने सामने खड़े होकर बुलडोजर से नष्ट करवा दिया. इस दौरान फिलीपींस के वित्त मंत्री समेत तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. फिलीपींस के राष्ट्रपति अपने बयानों और हरकतों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.