Punjab News. सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और पटियाला से कांग्रेस सांसद (लोकसभा) परनीत कौर को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. अब इसे लेकर परनीत की प्रतिक्रिया सामने आई है. जिसमें उन्होंने कहा कि है कि पार्टी को जो करना है करने दो, वो उसका जवाब बाद में देंगी.
परनीत कौर ने सोशल मीडिय के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि कांग्रेस जो भी निर्णय लेना चाहती है, उसका स्वागत है. मैंने हमेशा पार्टी और उन लोगों को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है जिन्होंने मुझे बार-बार चुना है. मैं उनकी ऋणी हूं और हमेशा की तरह उनकी सेवा करती रहूंगी. मुझे अपनी ताकत अपने लोगों से मिलती है. बाकी सब बाद में है.
बता दें कि परनीत कौर को कांग्रेस ने पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. आरोप है कि परनीत कौर भाजपा की मदद कर रही हैं. दरअसल, कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग ने पटियाला कांग्रेस सांसद परनीत कौर के पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की शिकायत दी थी. जिसके बाद इस मामले को डिसिप्लिन एक्शन कमेटी को सौंपा गया था. शिकायत सही पाए जाने पर कमेटी ने उन्हें पार्टी से तत्काल निलंबित करने के लिए कहा था. इसके अलावा पार्टी ने परनीत कौर को शो-कॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. जिस पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक