प्रतीक चौहान. रायपुर. एमबीबीएस की 6 सीटों के लिए आज शनिवार को रायपुर के रिम्स (RIIMS ) मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. लेकिन इस बीच छात्रों के परिजनों ने मेडिकल कॉलेज पर कई गंभीर आरोप लगाए है.
आज Stray Round चल रहा था. जिसमें परिजनों ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रबंधन ने 6:35 बजे एक नोटिस चस्पा की, जिसमें लिखा हुआ था कि जिन छात्रों के पास डीडी होगी उन्हीं का एडमिशन होगा. परिजनों का आरोप है कि शाम 6 बजे के बाद कौन सी बैंक खुलती है जहां से वे डीडी बनवाकर लाएं.
परिजनों ने सीधे कॉलेज के डीएमई से भी इस संबंध में अपनी शिकायत दर्ज करवाई. डीन का कहना था कि ये नोटिस उनके तरफ से जारी नहीं किया गया है ये नोटिस डीएमई कार्यालय से उन्हें प्राप्त हुआ है, जिसका वो पालन कर रहे है.
वहीं खबर लिखे जाने तक रिम्स मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया जारी थी. लल्लूराम डॉट कॉम ने डीएमई कार्यालय के कई जिम्मेदारों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन किसी से संपर्क नहीं हो सका.
छात्रों का ये भी कहना था कि जो नोटिस मेडिकल कॉलेज में चिप्काया गया है वो डीएमई की वेबसाइट में मौजूद नहीं है, जबकि पूर्व में जो आदेश जारी किया गया था उसमें उन्हें 5 अक्टूबर तक का वक्त दिया गया था.