अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग भी एक्टिव हो गया है. जुलाई महीने में अब तक राज्य प्रशासनिक सेवा के 200 अधिकारियों का तबादला सूची जारी करने के बाद राज्य शासन अब राजस्व विभाग के 300 तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के स्थानांतरण करेगा.

प्रियंका गांधी का साफ झूठ सुनकर आश्चर्य हुआ: CM शिवराज बोले- प्रियंका को झूठ नहीं बोलना चाहिए, कांग्रेस हर काम में उठाती है सवाल

यह तबादला सूची तीन साल से एक ही जिले में पदस्थ अधिकारियों को दूसरे जिले में स्थानांतरित किए जाने को लेकर तैयार की जा रही है. इसके लिए मंत्रालय में काम तेज हो गया है. राजस्व विभाग ने एक माह पहले प्रदेश में करीब पौने दो सौ तहसीलदारों को स्थानांतरित किया गया था. जिसके बाद जीएडी ने उन्हें प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बना दिया है. कुछ अफसरों को छोड़ बाकी ने प्रभारी डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी संभाल ली है.

प्रियंका गांधी की गारंटी पर BJP का तंज: वीडी शर्मा ने कहा- वो मप्र में घोटालों की लिस्ट ढूंढ रही थीं, लेकिन उन्हें लिस्ट नहीं मिली, क्योंकि…

इस बीच जो तहसीलदार एक ही जिले में तीन साल से अधिक समय से पदस्थ हैं और वे प्रभारी डिप्टी कलेक्टर की क्राइटेरिया में नहीं आए हैं, उनके स्थानांतरण चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक किया जाना है. इसलिए राजस्व विभाग द्वारा तबादला सूची तैयार कराई जा रही है. जल्द ही 300 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के स्थानांतरण किए जाएंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus