नई दिल्ली। दिल्ली में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संचालित एक स्कूल टेस्टिंग प्लेटफॉर्म स्थापित किया गया है. एआई टेस्टिफाइड नाम का यह स्कूल दिल्ली के बेगमपुर स्थापित किया गया है. यहां IAS, IPS की तैयारी करने वाले दिल्ली पुलिसकर्मियों के प्रतिभाशाली बच्चों का निःशुल्क मार्गदर्शन किया जा रहा है. AI टेस्टिफाइड एक स्टार्टअप है, जिसकी परिकल्पना IIT कानपुर में तैयार की गई थी. अब यह प्लेटफॉर्म आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस संचालित वस्तुनिष्ठ परीक्षाओं के लिए सरकारी स्कूलों और वहां के छात्रों की मदद कर रहा है. दिल्ली सरकार के 10 स्कूलों में सीएसआर मुहिम के तहत यह एआई आधारित समाधान लागू किया जा रहा है. इसका महत्व तब और बढ़ गया है जब से सीबीएसई ने घोषणा की है कि वह नई शिक्षा नीति 2020 के मुताबिक टर्म आधारित परीक्षा नीति (एमसीक्यू संचालित) लागू करने जा रहा है.

दिल्ली CM केजरीवाल का गुरदासपुर दौरा, की 5 बड़ी घोषणाएं, कहा- ‘किसी भी धर्म की बेअदबी बर्दाश्त नहीं, पंजाब में शांति और सुरक्षा का देंगे माहौल’

 

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना ने स्कूली शिक्षा प्रणाली और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में इस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए एमके यादव के असाधारण योगदान की सराहना और उनका सम्मान किया. एमके यादव ने कहा कि एआई टेस्टिफाइड एक विशेष टेस्ट प्लेटफॉर्म है, जहां हरेक छात्र की कॉन्सेप्ट आधारित कमजोरी और ताकत की पहचान करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाता है. इसके टेस्ट हर छात्र के सुधारवादी क्षेत्रों के मुताबिक तैयार किए गए हैं. जानकारी की कमी वाले क्षेत्र के लिए वीडियो लेक्चर भी प्रदान किए जाते हैं, साथ ही छात्रों को विकल्प छांटने का इस्तेमाल करने का मौका दिया जाता है और सबसे उपयुक्त विकल्प चुनने के लिए 50-50 तकनीक बताई जाती है. इससे छात्रों को अपने कॉन्सेप्ट्स के सटीक आकलन करने और अपनी कठिन सोच क्षमता विकसित करने में मदद मिलती है.

परिवार के विरोध में जाकर शादी करना पड़ा महंगा, युवक का काटा प्राइवेट पार्ट

 

इसके लिए दिल्ली पुलिस ने देश के पहले आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस संचालित स्कूल टेस्टिंग प्लेटफॉर्म AI टेस्टिफाइड के सीएमडी एमके यादव को सम्मानित किया है. उन्होंने बेगमपुर पुलिस थाना, रोहिणी में शिशु अनुकूल कक्ष स्थापित किया और IAS, IPS की तैयारी करने वाले दिल्ली पुलिसकर्मियों के 50 प्रतिभाशाली बच्चों का निःशुल्क मार्गदर्शन किया है. एमके यादव खुद आईबी और निगरानी विभाग के अधिकारी रह चुके हैं और उन्होंने दिल्ली पुलिसकर्मियों के उन 500 प्रतिभाशाली बच्चों को 100 फीसदी छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है, जो नौवीं से बारहवीं परीक्षाओं के सत्रों की तैयारी कर रहे हैं.