नेहा केशरवानी, रायपुर. 24 अगस्त को 40 हजार युवा (BJYM) बरोजगारी को लेकर राजधानी की सड़कों में प्रदर्शन करने वाले हैं. इसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. हजारों की संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी. बता दें कि कल इस आंदोलन से शहर के कई मुख्य मार्ग प्रभावित रहेंगे. इनमें कोतवाली चौक से फायर ब्रिगेड चौक, शास्त्री चौक से बंजारी चौक, महिला थाना चौक से काली मंदिर, कबीर चौक, केनाल रोड से छत्तीसगढ़ क्लब चौक, PWD चौक से सर्किट हाउस तक जाम रहेगा. यहां जगह-जगह बेरिकेड्स लगाए गए हैं और कई रूट्स को डायवर्ट किया गया है.

प्रदर्शन के दौरान प्रदेश के 40 से भी ज्यादा DSP और एडिशनल SP की ड्यूटी प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लगाई गई है. 70 से ज्यादा TI, 120 सब इंस्पेक्टर, और 11 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी.

इन जगहों पर किए गए रोकने के इंतजाम

CSP डीसी पटेल ने बताया कि प्रदर्शन में 30 से 40 हजार युवाओं के शामिल होने की संभावना है. कल सुबह नगर निगम के पास सब इक्कठे होंगे. उसके बाद महिला थाना. OCM चौक होते हुए सीएम हाउस जाएंगे. इस पूरे रास्ते में रोकने के लिए मोतीबाग चौक, घड़ी चौक SRP चौक, सीएम हाउस के आसपास के सभी गेट बंद रहेंगे, जिसके लिए बैरिकेट्ड लगाया गया है. ज्यादा से ज्यादा संख्या में पुलिस बल लगाया गया है. ताकि किसी प्रकार का लॉ एंड ऑर्डर ना बिगड़े.

ट्रैफिक प्वॉइंट्स को किया गया अलर्ट

किसी भी तरह की अराजकता की स्थिति ना बने, यातायात को सुचारू रखने के लिए, लॉ एंड ऑर्डर को संभालने के लिए, इन सबका ध्यान रखा गया है. जिन जगहों में बैरिकेडिंग की गई है उसके लिए विकल्प का रास्ता बनाया जा रहा है. वहीं ट्रैफिक प्वाइंट्स को अलर्ट रहने को कहा गया है जिससे लोगों को परेशानी ना हों.

इसे भी पढ़ें :

https://www.youtube.com/watch?v=_R3G0s_8oGU