शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के बाद चुनावी समीकरण एकएका बदल गया है। पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी एवं जिले के बड़े मुस्लिम चेहरे सैयद जाफर आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उनके कई लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ली है। कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। बीजेपी में शामिल होने के बाद सैयद जाफर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। वहीं छिंदवाड़ा से बीजेपी के प्रत्याशी बंटी साहू ने भी बड़ा बयान दिया है।

प्रत्याशी बंटी साहू ने कहा कि- छिंदवाड़ा सीट पर कमल खिलाने की हमारी विशेष तैयारी है। छिंदवाड़ा अब हमारा मैदान, उनके खिलाड़ी भी हमारे। अभी छिंदवाड़ा से कई और कांग्रेस के विकेट गिरेंगे। छिंदवाड़ा में कमलनाथ का नहीं कमल ने विकास किया है। पीएम मोदी की योजनाएं और शाह की प्लानिंग पर लोकसभा चुनाव जीतेंगे। इस बार के चुनाव में कमलनाथ का नहीं मोदी का छिंदवाड़ा में जोर होगा। कई प्लानिंग पर अमल के लिए बीजेपी तैयार है।

बीजेपी नेता के मकानों पर गरजा प्रशासन का बुलडोजरः जानिए क्या है मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H