लखनऊ. स्पा और मसाज सेंटरों पर मसाज तेल व अन्य आयुर्वेदिक दवाएं रखने के लिए आयुर्वेद विभाग में पंजीयन कराना होगा. उत्तर प्रदेश में स्पा और मसाज सेंटरों पर शिकंजा कसने की तैयारी है. इसके लिए नए सिरे से गाइडलाइन तैयार की जा रही है. सेंटर पर कार्य करने वाले फिजियोथेरेपिस्ट, पंचकर्म विशेषज्ञ व अन्य के बारे में भी जानकारी देनी होगी.
बता दें कि राज्य में बड़ी संख्या में स्पा और मसाज सेंटर चल रहे हैं. कई जगहों पर इसकी आड़ में यौन शोषण और तस्करी की घटनाएं भी सामने आई हैं. इतना ही नहीं मनमानी तरीके से आयुर्वेदिक और यूनानी तेलों का प्रयोग करने से उसके दुष्प्रभाव की आशंका रहती है. ऐसे में दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी नई नियमावली तैयार की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – Sex Racket : स्पा सेंटर की आड़ पर चल रहा था देह व्यापार, एक युवती और संचालक गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामान बरामद
अब मेडिकल स्पा सेंटर का संचालन करने के लिए अलग से पंजीयन कराना होगा. इसमें काम करने वाले आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सक, फिजियोथेरेपिस्ट, एक्यूप्रेशर या ऑक्यूपेशनल थेरेपी देने वाले कर्मचारी को अपनी डिग्री व डिप्लोमा का प्रमाण पत्र भी दिखाना होगा. उसी आधार पर उनका पंजीयन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – शादी के 3 महीने बाद भी पति ने नहीं बनाया शारीरिक संबंध, पत्नी से कहा- 10 लाख लाओ फिर मनाऊंगा सुहागरात
स्पा सेंटर में कई तरह की मसाज, बाथ, योग, मेडिटेशन व नेचरल फूड के जरिए शरीर से जहरीले पदार्थ को बाहर निकाला जाता है. स्पा में तमाम प्राकृतिक तेलों का प्रयोग किया जाता है, लेकिन तनाव व थकान मिटाने के लिए तमाम सेंटर विभिन्न केमिकल आधारित तेलों का प्रयोग करते हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक