जालंधर. राजा- महाराजाओं व अंग्रेजों के जमाने में समर विंटर की दो राजधानियों की तर्ज पर सीएम भगवंत सिंह मान अब पंजाब के लोगों की सहूलियत के लिए जालंधर (Jalandhar) को दूसरी राजधानी बनाने की तैयारी कर रहे हैं.

फिलहाल जालंधर में अस्थाई रूप से सीएम रैजीडेंट बनाया हुआ है, इसे अब अस्थाई मिनी सैक्रेटिएट के रूप में डिवैल्प करने की तैयारी है.

Jalandhar

साल के 12 माह यह कैंप आफिस वर्किंग में रहेगा और सप्ताह या 15 दिन में 2 दिन सीएम भगवंत सिंह मान इसी कैंप आफिस से सरकार चलाएंगे. यह विचार सीएम भगवंत सिंह मान ने ‘दैनिक सवेरा’ के साथ सीएम भगवंत सिंह मान ने जालंधर स्थित सीएम रैजीडेंस में खास बातचीत में कहे.

उन्होंने कहा कि 2022 में लोगों ने बड़ी उम्मीदें लगाकर आम आदमी पार्टी को सत्ता सौंपी थी और ‘मैंने’ सीएम पद की शपथ लेते ही सबसे पहले ‘आप दी सरकार आप दे द्वार’ की घोषणा की थी. इसके अलावा जनता दरबार के माध्यम से लोगों के पास जाकर उनकी दिक्कतें सुनने पहुंच रही है.