परिवहन मंत्री की ओर से नई बसें खरीदने की मंजूरी देने के बाद विभाग 500 नई बसों को सड़कों पर उतारने की तैयारी में जुट गया है। इसके तहत पीआरटीसी 200 नई बसें खरीदेगा, जबकि 150 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत चलाई जाएंगी। इसी तरह पनबस 150 बसों को ऋण लेकर खरीदेगी। दूसरी तरफ पंजाब रोडवेज, पनबस-पीआरटीसी कांट्रेक्ट वर्कर यूनियन किलोमीटर स्कीम के तहत बस उतारने का विरोध कर रही है।
जानकारी के अनुसार पीआरटीसी में 200 बसों को खरीदने के लिए टेंडर निकालने की तैयारी चल रही है। इसके तहत पीआरटीसी अपने फंड से 200 बसें खरीदेगी और 150 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत चलाई जानी हैं। वहीं, पनबस ऋण लेकर 150 बसें खरीदेगी।
हालांकि, उसके प्रस्ताव को विभाग से अभी मंजूरी नहीं मिली है। पीआरटीसी और पनबस में नई बसों को डालने की मांग लंबे समय उठ रही थी। इसका कारण 2021 के बाद बसें नहीं खरीदाना है, जबकि 400 बसें कंडम हो चुकी हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार में पहली बार बसों को खरीदने का फैसला लिया गया है।
- Honda Activa 2025 भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां और कीमत
- महाकुंभ में कोई परेशानी ? चिंता मत कीजिए, ‘Bhai’ है ना, ये है तीर्थयात्रियों का सच्चा साथी, करेगा हर तरह की मदद
- Neemuch में पुलिस पर पथराव का मामला: 100 से ज्यादा पर केस दर्ज, 23 नामजद आरोपी बनाए गए
- व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के बाद रिटायर्ड जज ने गंवाए 90 लाख रुपये, धड़ल्ले से बढ़ रहे हैं इन्वेस्टमेंट स्कैम, जानें बचने के उपाय
- नर्सिंग घोटाला में सनसनीखेज खुलासा: नर्सिंग काउंसिल ऑफिस के CCTV फुटेज गायब, HC ने कमिश्नर-सायबर सेल को सौंपा जांच का जिम्मा