नोएडा . नोएडा-ग्रेनो के बीच 100 एसी ई-बसें चलाने की तैयारी है. ये बसें प्रधानमंत्री ई-बस योजना के तहत नोएडा को अगले कुछ महीने में मिलने वाली हैं. नोएडा प्राधिकरण ने बसों के संचालन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है.

अभी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कोई सिटी बस सेवा नहीं चल रही है. यहां रोडवेज की बसें कुछ रूट पर चलती हैं. मार्च 2020 तक नोएडा-ग्रेनो के बीच नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की तरफ से 50 एसी बसें चलाई जा रही थीं, जो अब बंद हो चुकी हैं.

कुछ दिन पहले ही एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में ई-बस योजना को लेकर बैठक हुई थी. नोएडा प्राधिकरण के नोएडा ट्रैफिक सेल के डीजीएम एसपी सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ई-बस योजना के तहत नोएडा को 100 बसें मिलेंगी.