राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां सभी पार्टियों ने शुरू कर दी है. कांग्रेस वचन पत्र तैयार कर रही है. वचन पत्र में बीजेपी नेताओं को जेल भेजने का वचन देगी. वचन पत्र में करप्शन का मुद्दा लेकर आएगी. वचन-पत्र में सरकारी विभागों में करप्शन की सूची जारी की जाएगी. जिन नेताओं पर आरोप है उन्हें जेल भेजने का वचन देगी. कांग्रेस पुराने मामले फिर से खोलने का भी वचन देगी.

सरकार आते ही घोटालों का जिन्न बाहर निकलेगासज्जन

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि जिस दिन कांग्रेस सरकार आई, उसी दिन जिन्न बाहर निकलेगा. घोटालों का जिन्ह बाहर निकलेगा. व्यापमं घोटाला, सिंहस्थ घोटाला फिर खुलेगा. पेंशन घोटाला फिर खुलेगा.

HUT आतंकी मामला: 8 सदस्य हिन्दू से बने मुस्लिम, फिर हिन्दू लड़कियों से शादी कर धर्म परिवर्तन के लिए किया मजबूर

इनके चरित्र में ही बदलापुर है- बीजेपी

बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया का कहना है कि कांग्रेस हमेशा द्वेष से काम करती है. 15 महीने में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किए गए. मकान तोड़े गए. वोट नहीं मिलने पर जनता से भी बदला लेते हैं. अपनी पार्टी में ही बदला लेते हैं. इसलिए जनता इनको नहीं चुनने वाली है.

Basavaraj Bommai
Basavaraj Bommai

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus