लुधियाना. रेलवे बोर्ड की तरफ से फिरोजपुर डिवीजन मंडल में एक और ‘वंदे भारत एक्सप्रैस’ Vande Bharat Express चलाने को लेकर तैयार की जा रही है, जो कि अमृतसर-नई दिल्ली ट्रैक पर चलेगी।
विभागीय सूत्रों के अनुसार विभाग की तरफ से इस संबंध में तकनीकी जांच के बाद ट्रेन के समय का शेडयूल, स्टॉफ को लेकर तैयार कर ली गई है, जब कि ट्रेन का किराया तय होना बाकी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग की तरफ दीवाली के अवसर पर ट्रेन चला कर तोहफा दिया जा सकता है। रेल यात्री अमृतसर तक का 450 किलोमीटर का सफर करीब 5 घंटे में तय कर सकेगें।
यह ट्रेन 16 डिब्बों वाली होगी, जो हफ्ते में 6 दिन चलेगी
ट्रेन को 16 डिब्बे लगा कर चलाया जाएगा , जो कि सप्ताह में 6 दिन चलेगी। इस रूट पर लुधियाना व अंबाला में ही स्टॉप दिए जा रहे है, जब कि साहनेवाल से पास दिया जाएगा। फिलहाल जालंधर व ब्यास में स्टॉपेज नहीं रखा गया है । लुधियाना व अंबाला में भी केवल 2 मिनट का स्टॉप दिया गया है । ट्रेन अमृतसर से सुबह 7 बज कर 55 पर चलेगी , जो कि लुधियाना 9 बज कर 30 मिनट पर पहुंचेगी, 2 मिनट के ठहराव के बाद 9.50 पर साहनेवाल से पास करेगी और अंबाला 10.50 पर पहुचेगी , वहां भी 2 मिनट के ठहराव के बाद नई दिल्ली 1.05 बजे पहुंचेगी। वापसी पर ट्रेन नई दिल्ली से 1.40 पर चल कर अंबाला 15.50 बजे और लुधियाना 4.59 बजे पहुंचेगी और लुधियाना से चल कर अमृतसर 6.50 पर पहुंचेगी।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन की स्पीड को लेकर विभाग की तरफ से तकनीकी जांच भी पूरी कर ली गई है क्योंकि नई दिल्ली से जम्मू जा रही ट्रेन 'वंदे भारत' का ट्रैक 160 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से तैयार किया गया था जो कि जालंधर कैंट से आगे अमृतसर के लिए भी अब ट्रैक को इसी स्पीड के साथ तकनीकी तौर पर तैयार किया गया है।
- राजमिस्त्री पर अपना दिल हार बैठी डॉक्टर साहब की साली, पीठ पीछे दोनों ने मिलकर किया ऐसा काम कि जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
- तस्करी का ऐसा तरीका! गाड़ी की खुली केबिन तो पुलिस की फटी की फटी रह गई आंखें, 2 तस्कर गांजे के साथ धराए
- Paper Leak in Rajasthan: जयपुर पुलिस का बड़ा खुलासा, पेपर लीक गिरोह का पर्दाफाश, 14 गिरफ्तार
- बिजली बिल बढ़ने की अटकलों के बीच ऊर्जा मंत्री तोमर का बड़ा बयानः बोले- रेट रिव्यू के लिए पिटीशन दायर, नियामक आयोग लेगा निर्णय
- MP के 21 जिलों में दौड़ेंगी 66 मेडिकल मोबाइल यूनिट, CM मोहन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, PM जनमन योजना का मिलेगा लाभ