रायपुर। छत्तीसगढ़ में बजट वर्ष 2020-21 की तैयारी राज्य सरकार ने शुरू कर दी है. शनिवार से मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री भूपेश बघेल अपने मंत्रियों के साथ बजट पर चर्चा करेंगे. इस बार एक लाख करोड़ तक का बजट हो सकता है. जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर आधारित योजनाओं पर ध्यान रहेगा. फरवरी के अंत में विधासनसभा के बजट सत्र में बजट पेश होना है. मंत्रियों ने विभागवार मांग पत्र तैयार कर चुके है. जनता से जुड़ी रियल योजनाओं पर बजट फोकस होगा. 2019- 20 वर्ष में कुल बजट 1 लाख 787 करोड़ रुपये का बजट था.

आज वन, आवास, पर्यावरण एवं परिवहन विभाग के मंत्री मोहम्मद अकबर की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बैठक होगी. इसी तरह कल गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और उसके बाद अगले 27 जनवरी तक रोज मंत्रियों के साथ चर्चा होगी. मंत्रियों से बातचीत कर मुख्यमंत्री बजट को अंतिम रूप देंगे.

छत्तीसगढ़ की जनता कृपया ध्यान दें, नये वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बजट बनाने सरकार ने मांगा है आप लोगों से सुझाव, ये है पता 

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव से मुख्यमंत्री की नक्सल क्षेत्रों के बजट पर अहम चर्चा होनी है. जिसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र सरकार से करीब 7 हजार करोड़ के पैकेज की मांग कर सकता है. गृह और पंचायत विभाग ने विकास और सुरक्षा का बड़ा रोड मैप तैयार किया है.