लुधियाना. स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से करवाए जाने वाले अंतर स्कूल, जोनल व जिला खेल टूर्नामैंटों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
इस श्रृंखला में वर्ष 2023-24 और 2024-25 के लिए जिला स्कूल टूर्नामैंट कमेटी गठित करने के उद्देश्य से पहली मीटिंग बुधवार को बी.वी.एम. स्कूल ऊधम सिंह नगर में होगी जिसमें सभी स्कूलों के प्रमुखों व शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों को शामिल होने के लिए डी.ई.ओ. डिंपल मदान ने पत्र लिखा है।
डी.ई.ओ. की ओर से जारी पत्र में सभी सरकारी /गैर सरकारी /एडिड /मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्रमुखों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि जिला स्कूल टूर्नामैंट कमेटी का गठन करने के संबंध में जनरल हाऊस की एक महत्वपूर्ण मीटिंग 26 जुलाई को बुधवार को भारत विद्या मंदिर स्कूल ऊधम सिंह नगर में करवाई जा रही है।
यह मीटिंग 3 पड़ाव में करवाई जाएगी जिसमें सुबह 9 बजे सभी स्कूल प्रमुख (केवल सरकारी हाई स्कूल और सीनियर सैकेंडरी स्कूल) भाग लेंगे। इसी तरह 12 बजे सभी स्कूलों के शारीरिक शिक्षा अध्यापक और दोपहर एक बजे जिला स्कूल टूर्नामैंट कमेटी तथा सभी जोनल सचिव मीटिंग में भाग लेंगे।
सभी सरकारी /एडिड /प्राइवेट स्कूलों के शारीरिक शिक्षा अध्यापकों के लिए इस मीटिंग में शामिल होना अनिवार्य होगा। अगर किसी स्कूल में एक से अधिक शारीरिक शिक्षा अध्यापक हैं तो वह सभी इस मीटिंग में भाग लेंगे। अनुपस्थित रहने वाले अध्यापक मीटिंग होने के 2 दिन के अंदर अनुपस्थित रहने का कारण स्कूल प्रमुख की टिप्पणी सहित जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी शिक्षा के पास जमा करवान होगा।
- ‘बिहार में मिलेगा प्रचंड बहुमत’, ललन सिंह ने की पीएम मोदी की जमकर सराहना
- निकल गई हवाबाजी! हर्ष फायरिंग में बच्चे की मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां
- ‘मंदिर अपवित्र कर दिया…’ नसीम सोलंकी को भाजपा नेता ने दी धमकी, कहा- मंदिर धुलवा दो नहीं तो 200 मुकदमें दर्ज करवाऊंगा, ऑडियो वायरल
- COW MAN एकनाथ शिंदे की ऐतिहासिक जीत, महाराष्ट्र में मतदाताओं ने पाप और पुण्य को समझा- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती
- तेजस्वी का NDA पर पलटवार, बोले- 2024 में झारखंड हारे हैं, 2025 में बिहार हारेंगे