सत्यपाल राजपूत, रायपुर. लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के लिए भारत निर्वाचन आयोग की तैयारियां शुरू हो गई है. चुनाव को लेकर कलेक्टरों को ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए देशभर के कलेक्टरों को दिल्ली से बुलावा आया है. इस ट्रेनिंग में छत्तीसगढ़ के 33 कलेक्टर भी शामिल हुए हैं. दो दिन में 3 बैच को प्रशिक्षण दिया जाएगा. ये प्रशिक्षण गुरुवार और शुक्रवार को होना है.
पहले बैच की ट्रेनिंग में बीजापुर, नारायणपुर, सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायपुर, गरियाबंद, राजनांदगांव कबीरधाम और सूरजपुर के कलेक्टरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
वहीं 26 और 27 दिसंबर को दूसरे बैच की ट्रेनिंग में दंतेवाड़ा, कोंडागांव, कोरबा, कोरिया, रायगढ़, सक्ति, धमतरी, बालोद, खैरागढ़, बेमेतरा और बलरामपुर के कलेक्टरों को प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके अलावा 28 और 29 दिसंबर को तीसरे बैच की ट्रेनिंग होगी. जिसमें बस्तर, कांकेर, सुकमा, मनेंद्रगढ़, जांजगीर चांपा, मुंगेली, बलौदाबाजार और महासमुंद के कलेक्टरों प्रशिक्षण दिया जाएगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें