चंकी बाजपेयी, इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर एक पेड़ मां के नाम के अभियान के तहत इंदौर में 51 लाख पौधे रोपे जा रहे हैं, इसी के तहत 14 जुलाई को अभियान के समापन पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का इंदौर दौरा है। यहां वे तीन कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर 4 घंटे शहर में बिताएंगे जिनमें से मुख्य कार्यक्रम प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज में 10 हजार बच्चों को संबोधित करते हुए कई कॉलेजों को वर्चुअल जोड़ा जाएगा।
10 हजारों बच्चों को संबोधित करेंगे
लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इंदौर दौरे पर हैं। जिसे लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग सहित इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा तमाम तरह की व्यवस्थाएं शहर में की गई है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह के मुताबिक अमित शाह कुल चार घंटे शहर में बिताएंगे। पहला कार्यक्रम पित्र पर्वत पर रहेगा इसके बाद वह रेवती रेंज की पहाड़ी पर पौधरोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और एक पेड़ मां के नाम पर लगाएंगे। प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज (आर्ट एंड कॉमर्स) में 10 हजारों बच्चों को संबोधित करेंगे।
अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की कर रहे मॉनिटरिंग
उनके आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है और लगातार बैठकों का दौर जारी है। एसपी रैंक के आठ अधिकारी और तीन डीआईजी रैंक के अधिकारियों के साथी 50 से अधिक डीएसपी रैंक के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। 3000 से अधिक पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में शामिल रहेगा। पूरे दौरे का रूट 40 किलोमीटर बताया जा रहा है और ड्रोन कैमरे से लेकर तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की चूक ना हो।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक