शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ईटखेड़ी में 78वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह धार्मिक आयोजन 14 नवंबर से 17 नवंबर तक चलेगा और इसका समापन 17 नवंबर को सामूहिक दुआ के साथ होगा। आयोजकों के अनुसार, इस बार 12 लाख से अधिक जायरीन (श्रद्धालु) के पहुंचने की उम्मीद है। आज से देशभर से जमातें ईटखेड़ी पहुंचना शुरू हो जाएंगी।
पार्किंग और पंडाल की व्यवस्था
- 350 एकड़ क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
- कुल 71 पार्किंग जोन बनाए गए हैं।
- 120 एकड़ में विशाल पंडाल तैयार किया गया है।
भोजन व्यवस्था
हर दिन करीब 50 हजार लोगों के लिए खाना तैयार होगा।
रेलवे की विशेष व्यवस्था
रेलवे ने भी इज्तिमा को देखते हुए विशेष इंतजाम किए हैं।
- भोपाल-इटारसी और भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाए जाएंगे।
- भोपाल रेलवे स्टेशन पर 4 नए टिकट काउंटर और 6 एटीवीएम मशीनें लगाई गई हैं।
- स्टेशन पर सुरक्षा, मेडिकल और अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था की गई है।
- इज्तिमा की अवधि में प्लेटफॉर्म नंबर 6 की पार्किंग पूरी तरह बंद रहेगी।
प्रशासन और आयोजकों की ओर से सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं, ताकि जायरीनों को किसी तरह की असुविधा न हो। यह इज्तिमा विश्व भर के मुस्लिम समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक सभा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

