
कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर 25 मार्च को निर्वाचन विभाग की पहली बैठक होगी. यह बैठक सुबह 11:00 से 2:00 बजे तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास की अध्यक्षता में होगी. जिसमें जिला स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी भी शामिल होंगे.
चुनाव आयोग बनाएगी विशेष रणनीति
दरअसल, चुनाव में सहभागिता बढ़ाने को लेकर मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाने पर चर्चा की जाएगी. इसके लिए निर्वाचन विभाग के अवर सचिव प्रमोद कुमार ने सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखा है. कम मतदान वाले बूथ पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग इस बार विशेष रणनीति बनाएगी. अधिकारियों के मुताबिक बूथों को 2 से 3 श्रेणी में बांटा जाएगा.
निर्वाचन विभाग की होगी पहली बैठक
पहले सबसे अधिक मतदान प्रतिशत दूसरे में सबसे कम मतदान प्रतिशत और तीसरे में दोनों के बीच वाले मतदान प्रतिशत वाले बूथ शामिल होंगे. कुल मिलाकर देखा जाए, तो जहां मतदान प्रतिशत कम है. उस बूथ पर किस तरह से मतदान की प्रतिशतता बढ़ाई जाए निर्वाचन विभाग की पहली बैठक में इस पर भी चर्चा होगी और रणनीति बनाई जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें