रायपुर. प्रतीक चौहान. रतनपुर, लोरमी, मुंगेली होते हुए नांदघाट और भाटापारा मार्ग भी जल्द संवरने की तैयारी है. छत्तीसगढ़ की सड़क अधोसंरचना के विकास और सुधार को समर्थन देने के लिए केंद्रीय आवासन एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और 2024-25 की केंद्रीय सड़क निधि के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत 13 महत्वपूर्ण सड़क विकास परियोजनाओं, जिनकी कुल लागत 1,383 करोड़ है, के प्रस्तावों की मंजूरी का अनुरोध किया. इसके अलावा, श्री साहू ने छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित नए राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए घोषणा का अनुरोध किया. सड़क परिवहन मंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास के महत्व को समझते हुए, मंत्रालय के नए राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा प्रस्तावित मार्गो पर विचार करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाने का आश्वासन दिया. श्री साहू ने सड़क परिवहन मंत्री के प्रति छत्तीसगढ़ में सड़क विकास पहलो को आगे बढ़ाने में निरंतर समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, यह समर्थन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए आवश्यक है और यह छत्तीसगढ़ की परिवर्तनकारी राह की नींव रखता है.

छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्गों की सूची

  • रतनपुर-लोरमी-मुंगेली-नांदघाट-भाटापारा- बलौदाबाजार (135 किमी)
  • केंवची राष्ट्रीय राजमार्ग 45 -पेंड़ा रोड पासान-कटघोरा राष्ट्रीय राजमार्ग 130 (116 किमी)
  • मुंगेली-नवागढ़-बेमेतरा-धमधा-दुर्ग-झलमला (बालोद) सड़क (176 किमी)
  • पंडरिया-बजाग-गदासरई सड़क (37 किमी)
  • रायगढ़-धरमजयगढ़-मैनपाट अंबिकापुर- उत्तर प्रदेश सीमा (282 किमी)
  • कवर्धा-राजनांदगांव-भानुप्रतापपुर- अंतागढ़-नारायणपुर-गीदम-दंतेवाड़ा-सुकमा (482 किमी)
  • राजनांदगांव-मोहला-मानपुर सड़क (100 किमी)
  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 53 को रायपुर रिंग रोड से जोड़ने वाली सड़क (11 किमी)