राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में खाद्य तेल में मिलावटखोरी को लेकर सरकार बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. प्रदेशभर से सैंपल लिए जा रहे हैं. 16 किस्म के तेलों की 14 अगस्त तक लगातार सैंपलिंग होगी. प्रत्येक खाद्य सुरक्षा अधिकारी को 2 सैंपल लेना अनिवार्य है. सैंपल फेल होने पर कंपनी पर छापामार कार्रवाई होगी. सरकार को खाद्य तेल में मिलावट की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की जा रही है. अब इस कार्रवाई पर भी सियासत शुरू हो गई है.
कांग्रेस ने लगाया आरोप
इस पर पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि पेट्रोल डीजल में भी मिलावट हो रही है. इनमें भी मिलावट चल रही है. गाड़ियों का एवरेज कम आ रहा है. बीजेपी की कार्रवाई नकली है. अभी तेल देखो फिर तेल की धार देखना. मिलावट हर चीज में है. हर चीज की जांच होनी चाहिए. हालात ऐसे हैं कि खुद के खाने के गेहूं अलग से उगाए जाते हैं.
बीजेपी ने किया पलटवार
कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में खद इतनी मिलावट हो चुकी है, वो दूसरे मिलावटों पर सवाल नहीं उठाए तो बेहतर है. हर चीज़ पर राजनीति करना इनकी आदत है. तीज त्योहारों को देखते हुए ऐसी कार्रवाई एक अच्छा क़दम है. हालांकि अधिकारियों से निवेदन है कि बेवजह छोटे व्यापारियों को बिलकुल परेशान न किया जाए.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक