इमरान खान, खंडवा। खंडवा लोकसभा उपचुनाव की सुगबुगाहट शुरु हो गई है. इस खंडवा में कांग्रेस बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है. जिसमें कांग्रेस के बड़े और दिग्गज नेता शामिल होंगे. कांग्रेस यह प्रदर्शन 7 जुलाई को करेगी. इसमें महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस शहर में चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन के बहाने कांग्रेस बीजेपी को घेरने की कोशिश करेगी. प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री जैसे दिग्गज नेता शामिल होंगे. प्रदर्शन को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी है.
बता दें कि खंडवा लोकसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही नहीं हुआ, लेकिन इसकी सरगर्मियां जरूर तेज हो गई हैं. खंडवा लोकसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस 7 तारीख को एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन करेगी. प्रदर्शन में महंगाई पेट्रोल-डीजल सहित लोकल पानी के मुद्दे पर प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरेंगे.

इसे भी पढ़ें ः फ्री वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को ऊषा ठाकुर की अजब सलाह, बोली- पीएम केयर फंड में जमा कर दें दोनों डोज के 500 रुपए

जानकारी के मुताबिक इस विरोध प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव सहित तमाम कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे. प्रदर्शन को लेकर यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव अंकित पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी समय में महंगाई एक बड़ा मुद्दा है, जिसको लेकर कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ भाजपा की दमनकारी नीतियों को जनता के सामने लाएगी.

इसे भी पढ़ें ः युवती के भाग जाने पर परिजनों ने दी तालीबानी सजा, पेड़ पर लटकाकर बेरहमी से की पिटाई

कांग्रेस नेता ने बताया कि महंगाई के साथ स्थानीय मुद्दा नर्मदा जल योजना का भी है, आज पूरा शहर पानी की समस्या से परेशान है. इसी तरह के तमाम मुद्दों के साथ कांग्रेस नगर निगम का घेराव कर यहां चक्काजाम करेंगी. बता दें कि खंडवा लोकसभा सीट सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद खाली हुई है. जिस पर उपचुनाव होना है.

इसे भी पढ़ें ः नेमावर हत्याकांड: मुख्य आरोपी पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, दुकान और घर पर चला बुलडोजर