देहरादून। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के बाद सहकारिता चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। प्रबंध समितियों के चुनाव 25 फरवरी तक संपन्न होंगे। 39 समितियों में डायरेक्टर पदों के लिए 24 फरवरी को मतदान होगा। सभी पदों के परिणाम 24 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इसके अलावा 25 फरवरी को सभापति,उपसभापति पदों पर मतदान होगा और उसी दिन अंतिम परिणामों की घोषणा होगी।
READ MORE : सीएम धामी ने किया ‘देवभूमि आओ-उत्तराखण्ड आओ’ गीत के पोस्टर का विमोचन, पर्यटन के बारे में मिलेगी जानकारी
महिलाओं को मिलेगा 33 फीसदी आरक्षण
राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष हंसा दत्त पांडे ने बताया कि चुनाव में पहली बार महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की गई है। प्रबंध कमेटी के सदस्यों के चुनाव के लिए आने वाली 11 तारीख को मतदाता सूची जारी की जाएगी। उसके अगले दिन यानि 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो जाएगी। चुनाव के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने का हम प्रयास कर रहे हैं।
READ MORE : CM धामी का नैनीताल दौरा आज, राष्ट्रीय खेल के समापन समारोह की तैयारियों का करेंगे निरीक्षण
कांग्रेस बोली- हम पहले से तैयार
सहाकारिता चुनाव को लेकर कांग्रेस का कहना है कि निकाय चुनाव में हमारी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अब सहाकारिता चुनाव होने वाले है। जिसकी लिए हमारी पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है। सरकार लगभग डेढ़ साल से इस चुनाव को टाल रही थी। प्रशासकों के सारे कामकाज वो कर रही थी। पहले भी सरकार ने सहाकारिता चुनाव की घोषणा की थी लेकिन ऐन वक्त पर चुनाव टाल दिया गया। अब फिर से चुनाव की नई तिथियां घोषित की गई है। सहकारिता चुनाव की सारी तैयारियां हमारी पार्टी ने पहले ही कर ली थी। प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने सभी जिला प्रभारियों की नियुक्ति भी कर दी थी। वो इस पर बारीकी से नजर रख रहे हैं, कोई कसर हम इस चुनाव में नहीं छोड़ेंगे। पहले भी सहकारिता इलेक्शन में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें