लखनऊ. राजधानी के इकाना स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मैचों के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 1 अप्रैल को इकाना में IPL 2025 का पहला मैच खेला जाएगा. वहीं 18 मई को आखरी मैच खेला जाएगा. इस तरह इकाना में कुल 7 मैच खेला जाना है. इसी कड़ी में डीएम ने BCCI, UPCA अफसरों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक की. जिसमें पुलिस अफसरों के साथ सुरक्षा की रणनीति पर चर्चा की.

बुधवार को भी डीएम विशाख अय्यर की अध्यक्षता में व्यवस्थाओं को लकेर बैठक हुई थी. जिसमें इकाना पदाधिकारी और BCCI अधिकारी भी शामिल थे. निर्णय के मुताबिक इकाना स्टेडियम में 1, 4, 12, 14, 22 अप्रैल और 9, 18 मई को आईपीएल मैच प्रस्तावित किया गया है.

इसे भी पढ़ें : तो गुरू ऐसा है IPL शुरू होने वाला है… UP के ये 13 खिलाड़ी मचाएंगे कोहराम! कोई बल्ले से लाता है तूफान तो कोई गेंद से बरपाता है कहर

क्राउड मैनेंजमेंट

बुधवार को हुई बैठक में डीएम ने बुक माई शो (Book My Show) को निर्देश दिया गया कि मैच से पहले दर्शकों की अनुमानित संख्या की जानकारी उपलब्ध कराएं. जिससे क्राउड मैनेजमेंट सुचारू रूप से किया जा सके. वहीं, ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से स्टेडियम तक मेट्रो फीडर बसों का संचालन भी होगा, जिसकी पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया.

स्वच्छता पर ध्यान

डीएम ने नगर निगम को स्टेडियम परिसर और बाहरी हिस्से की सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. पार्किंग एरिया में पेयजल की व्यवस्था के साथ जल संस्थान को पानी के टैंकर लगाने को भी कहा. साथ ही मोबाइल शौचलय की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा.

खाने की व्यवस्था

स्टेडियम के भीतर और बाहर खाद्य सामग्री की सैंपलिंग का निर्देश दिया गया. जिससे दर्शकों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले.

इसे भी पढ़ें : आ रहा है इंडिया का त्योहार… इकाना स्टेडियम में इस टीम ने ठोके हैं सबसे अधिक रन, जानिए किसके नाम है ये दिलचस्प रिकार्ड

स्वास्थ्य

मेडिकल सुविधाओं के तहत मुख्य गेट पर एम्बुलेंस तैनात करने और स्टेडियम के पास मेडिकल कैंप लगाने का निर्देश डीएम ने दिया. आयोजकों को टीमों के साथ डॉक्टरों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा.

कंट्रोल रूम

स्टेडियम में अंतर्विभागीय समन्वय के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. साथ ही, दर्शकों की सुविधा के लिए शहरभर में और प्रमुख मेट्रो स्टेशनों व एयरपोर्ट पर टिकट रिडीम काउंटर खोले जाएंगे.