दीपक कुमार सिंह, बांका। बांका में कल शुक्रवार 11 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेले को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इस बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए 55 किलोमीटर लंबे कांवड़ पथ पर सुरक्षा और सुविधा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
3000 से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती
बांका डीएम नवदीप शुक्ला और एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि, पूरे मार्ग में 3000 से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा 13 अस्थायी थाना और दो नियंत्रण कक्ष, कटोरिया थाना परिसर एवं जिलेबिया मोड़पर बनाए गए हैं।
श्रद्धालुओं के लिए की गई विशेष व्यवस्था
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शौचालय, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य शिविर, और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है। भीड़ पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन कैमरों का उपयोग किया जा रहा है और संवेदनशील क्षेत्रों में घुड़सवार पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।
प्रशासन ने स्थानीय ग्रामीणों और स्वयंसेवी संगठनों से सहयोग की अपील की है ताकि यह धार्मिक आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें