इमरान खान, खंडवा. उज्जैन में प्रस्तावित सिंहस्थ 2028 को लेकर खंडवा जिले की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में भी तैयारियां शुरू हो गई है। यहां भीड़ मैनेजमेंट के लिए जैन तीर्थक्षेत्र सिद्धवरकूट से ओंकार पर्वत परिक्रमा पथ तक नया ब्रिज बनाया जाएगा। इसके साथ ही नागर घाट से ओंकार घाट तक नर्मदा नदी में आवश्यक होने पर पीपा (पोंटून) पुल भी बनाया जाएगा। जिससे ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद वापस लौटने में सुविधा होगी।

कमलनाथ भागवत कथा में हुए शामिल: लक्ष्मण सिंह के ट्वीट पर दिया बयान, कहा- धर्म को राजनीति से न जोड़ें

इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे निर्माण से श्रद्धालुओं को उज्जैन से ओंकारेश्वर आने के लिए बेहतर सड़क की सुविधा मिलेगी। सिंहस्थ के एक महीने के भीतर लगभग 2 से 5 करोड़ या तीर्थयात्रियों के ओंकारेश्वर आने की संभावना है। क्योंकि उज्जैन में महाकाल लोक निर्माण के बाद विशेष पर्व पर ओंकारेश्वर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सवा लाख से अधिक रहती है।

कैलाश विजवर्गीय ने दिग्विजय सिंह पर कसा तंज, कहा- राम को नकारने वालों को सोटा लगाएगी जनता

इसी को लेकर संभागयुक्त इंदौर मालसिंह ने कलेक्टर अनूप कुमार सिंह सहित सभी विभाग प्रमुखों के साथ ओंकारेश्वर में तीर्थयात्रियों की सुविधा को लेकर निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि 14 जनवरी को मुख्यमंत्री मोहन यादव की उज्जैन में संभागीय बैठक में सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर समीक्षा करेंगे। इस दौरान तीर्थनगरी में आने वाली भीड़ के मैनेजमेंट और उनके आवास को लेकर की जाने वाली व्यवस्थाओं का प्रजेंटेशन भी देंखेंगे।

BJP MLA के गांव में हंगामा है क्यों बरपा: विधायक के बेटे से विवाद करने वाले को धमकाने पहुंचा नेता जी का करीबी, पुलिस ने संभाला मोर्चा

सीएम यादव समीक्षा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक अन्य व्यवस्थाओं के निर्माण के संबंध में निर्देश भी देंगे। जिला प्रशासन का पूरा ध्यान नर्मदा के घाटों पर सुरक्षा, पार्किंग, सड़क, ब्रिज, बिजली, स्वास्थ्य, धार्मिक स्थल और हेलीपैड जैसे निर्माण कार्यों पर हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक