कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में होने जा रही अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025 की तैयारी का जायजा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लिया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के साथ वह मेला मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि निवेश से रोजगार का मध्य प्रदेश सरकार का संकल्प साकार होने जा रहा है, मध्य प्रदेश इस ग्रोथ समिट के जरिए एक नया इतिहास औद्योगिक क्षेत्र और निवेश के मामले में लिखने जा रहा है।

READ MORE: अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट-2025: निवेश से रोजगार, सीएम डॉ. यादव के नेतृत्व में औद्योगिक क्रांति, गृह मंत्री शाह अभ्युदय ग्रोथ समिट में होंगे मुख्य अतिथि

दरअसल भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की 101 भी जयंती के मौके और प्रदेश सरकार के 2 साल के कार्यकाल के पूरा होने पर अभ्युदय एमपी ग्रुप समिति का आयोजन हो रहा है। जिसमें देश के गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि रहेंगे। मेला मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर खुद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने अटल जी की जीवन यात्रा पर तैयार की गई प्रदर्शनी के साथ ही मध्य प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ते कदमों सहित प्रदेश के महत्वपूर्ण औद्योगिक मॉडल का तैयार किया गया डिस्प्ले भी बारीकी से देखा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मुख्य सभा मंच से मौजूदा व्यवस्था को देखा। 

READ MORE: ‘पति शराब पीकर घर आए तो…’, लाडली बहनों को सांसद की सलाह, कहा-  एक दिन तुम भी रंगदारी दिखाओ, देखें Video

इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि महाराज सिंधिया जी के जमाने से ग्वालियर चंबल अंचल औद्योगिक क्षेत्र के लिए आदर्श स्थान रहा है, अटल जी के जन्मशताब्दी के अवसर पर हमने पूरा वर्ष उद्योग और रोजगार का मनाया है इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, रोड शो किए गए। जिस प्रकार निवेशकों ने हमारे प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया है वह बहुत ही मजबूती से साकार भी हुआ है, पहली बार देश में 2 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेशों का भूमि पूजन और शिलान्यास होने जा रहा है। इस आयोजन में हजारों की संख्या में लाभार्थी हितग्राही और अन्य हजारों लोग इस ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बनेंगे, यह कार्यक्रम अटल जी के लिए एक आदारजंलि है ग्वालियर चंबल को भी टेलीकॉम सहित अन्य क्षेत्रों में बड़ी सौगात मिलने जा रही है। 

हमारा मंत्री मंडल मिलकर युवा महिला गरीब सभी वर्गों के कल्याण का काम कर रहा हैं। माननीय गृहमंत्री जी को हमने आमंत्रित इसलिए किया है क्योंकि पिछले साल उन्होंने GIS के समापन के मौके पर हमें आशीर्वाद दिया था और हमने भी उम्मीद जताई थी कि उनकी भावना के अनुसार भव्य कार्यक्रम का आयोजन करें और वह हम करने भी जा रहे हैं। देश दुनिया के सामने भारत PM मोदी के नेतृत्व में विश्व की  मजबूत अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। मध्य प्रदेश भी उनके इन प्रयासों में मजबूत हाथ बढ़ाने जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H