हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चौथे चरण का चुनाव 13 मई (13 May) को 8 लोकसभा (Lok Sabha) सीटों पर होना है। चुनाव को लेकर पुलिस की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सुरक्षा को लेकर शहर में 50 हजार से ज्यादा पुलिस बल तैनात किए गए। जो 100 कंपनियों के साथ बूथों पर तैनात रहेंगे।

टोल प्लाजा पर ट्रक निकालने को लेकर विवाद: कर्मचारियों को पीटा, वारदात CCTV में कैद  

लोकसभा चुनाव के पहले मध्य प्रदेश पुलिस को 103 कंपनियों का बल मिला था। जो अलग-अलग चरण में लोकसभा चुनाव संपन्न कर रही है। वहीं 13 मई को चौथे चरण में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होना है, जिसे लेकर इंदौर और उज्जैन संभाग में लगभग 50 हजार से ज्यादा का पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा। वहीं अगर हम इंदौर लोकसभा सीट की बात करें तो यहां 2677 बूथ आते हैं, जिस पर 13 कंपनियां लगभग 8000 पुलिस बल के साथ तैनात रहेगी। क्रिटिकल बूथ पर 496 चिन्हित किए गए हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस बल और सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जाएगी।

साली से युवक का अवैध संबंध: शादी के बाद भी करता था परेशान, जीजा-साले ने दी ऐसी मौत कि दंग रह गई पुलिस

इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता के अनुसार, बूथ पर सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इसके साथ ही बाहर से आने वाली कंपनियों को भी ड्यूटी जल्द अलर्ट कर दी जाएगी। किसी भी बूथ पर कोई व्यवस्थाएं ना बिगड़े इसे लेकर क्रिटिकल बूथों पर वॉइस रिकॉर्डिंग के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिसका सीधा प्रसारण कंट्रोल रूम में रहेगा। इसके साथ ही जेल से पैरोल पर छूटे अपराधियों पर भी लगातार जीपीएस ट्रैकिंग के माध्यम से पुलिस अपनी निगाह बनाए रखे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H