रायपुर- लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस विभाग ने तैयारी तेज कर दी है. आईजी आनंद छाबड़ा ने आज जिले के सभी टीआई की बैठक ली. इसमें उन्होंने सभी टीआई को आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. इस बैठक में एसएसपी आरिफ शेख भी मौजूद थे.
एसएसपी ने बताया कि सभी जिले के एडिशनल एसपी और टीआई को आचार संहिता में क्या करना है और बैलेट पेपर की जानकारी दी गई. साथ ही कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आज नया रायपुर स्थित सीआरपीएफ आईजी आफिस में पुलिस और अर्धसैनिक बल के असफरों की बड़ी बैठक हुई. 6 घंटे तक चली इस बैठक में बस्तर लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति बनी. सुरक्षित चुनाव के लिए बड़ी संख्या में अतिरिक्त बल मंगवाया गया है.
लोकसभा चुनाव को भी उसी तरीके से संपन्ना कराने के लिए तैयारी कर रहे हैं. बिना घटना के यह चुनाव भी कराने की कोशिश करेंगे. पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल हमें मिल जाएगा. इसकी संख्या सुरक्षा की दृष्टि से भी नहीं बताया जा सकता. सभी हमारा कोऑर्डिनेशन है. नक्सल प्रभावित जगहों पर चुनौती है. इसका सामना करने के लिए बिंदुओं पर चर्चा हुई है. सभी अधिकारियों को ब्रीफिंग किया गया है.