रायपुर. छत्तीसगढ़ के तीसरे नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री पद के रूप में भूपेश बघेल आज शाम शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन साइंस कॉलेज मैदान में किया गया है. लेकिन रविवार रात से लगातार हो रही बारिश की वजह से यह शपथ ग्रहण समारोह इंडोर स्टेडियम में हो सकता है, जिसके लिए अभी से ही शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू हो गई हैं.
ऐसा तभी होगा जब साइंस कॉलेज मैदान में बारिश के चलते शपथ ग्रहण समारोह नहीं हो पाएगा, तभी इंडोर स्टेडियम में इस शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. रात से जारी बेसमय बारिश की वजह से साइंस कॉलेज मैदान में चल रही तैयारियों के बीच लगाई गई कुर्सियां भी गिली हो गईं हैं. यदि मौसम और बदलता गया तो समारोह करना संभव नहीं होगा, इसलिए पहले से ही इंडोर स्टेडियम में तैयारियां जोरों पर चल रही है.
बता दें कि इस शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.