सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। मध्यभारत के सबसे चर्चित आयोजन ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन 6.0’ की तैयारी जोर पकड़ने लगी है. इस कड़ी में आज आयोजन स्थल इंडोर स्टेडियम में फोर कार्नर्स मल्टीमीडिया के डायरेक्टर अमित जैन ने भूमिपूजन किया गया. इस दौरान NEWS 24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम के सलाहकार संपादक संदीप अखिल के अलावा सेल्स हैड अमित शिंदे मौजूद रहे.

राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर NEWS 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम द्वारा आयोजित ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन 6.0’ के फ्री पास संस्थान के शंकर नगर स्थित कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं. इसके अलावा पासेस के लिए 9109121417 पर संपर्क किया जा सकता है.

‘देसी टॉक कवि सम्मेलन 6.0’ का आयोजन बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में 29 अक्टूबर को किया जाएगा. आयोजन में श्रोताओं को अपनी कविताओं से हंसाने, गुदगुदाने और जोश भरने के लिए कवि कुमार विश्वास के अलावा विनोद पाण्डेय, शंभू शिखर, विनीत चौहान, अल्पना आनंद, रोहित शर्मा, भरत द्विवेदी शामिल होंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

