![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की तैयारियां तेज हो गई है. शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने SCERT को जल्द टीईटी परीक्षा आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं, जिस पर SCERT ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल को जल्द से जल्द टीईटी परीक्षा के आयोजन के लिए कहा है. इसे भी पढ़ें : सदन में गूंजा सीएसआर का मुद्दा, पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा- मद पर राज्य के नियंत्रण के लिए केंद्र को लिखेंगे पत्र…
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-30-at-18.38.19_a6c91df3-1024x576.jpg)
स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में राज्य में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी. उसी क्रम में राज्य में टीईटी की परीक्षा के आयोजन की तैयारी की जा रही. हमारी सरकार में किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होगा. ज्यादा से ज्यादा युवा भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सके, इसके लिए टीईटी परीक्षा के आयोजन की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित करने का भरोसा दिलाया.
इसे भी पढ़ें : जनदर्शन में शिकायत और नप गए शिक्षक : नशे की हालत में स्कूल आना पड़ा भारी, कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने किया निलंबित…
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में करीब 3 साल से टीईटी परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ है, जिसके कारण शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं में काफी निराशा है, जिसके चलते युवा अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को राज्य में टीईटी परीक्षा आयोजित करने के लिए ज्ञापन सौंपा था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक