वाराणसी. काशी के 85 घाट देव दीपावली के खास मौके पर 12 लाख दीयों से रोशन होंगे. जानकारी के अनुसार इसमें गोबर के एक लाख और मिट्टी के 11 लाख दीये घाटों की गरिमा बढ़ाएगे. गंगा उस पार दीपोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 20 सेक्टर में बांटा गया है.

बता दें कि गंगा महोत्सव का आगाज आज से राजघाट पर हो रहा है. देव दीपावली पर 23 से 27 नवंबर तक रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन राजघाट और राजेंद्र प्रसाद घाट पर होगा. डॉ. राजेंद्र प्रसाद घाट के महोत्सव का शुभारंभ महापौर अशोक तिवारी व विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी करेंगे. यहां काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के विजेता 23 से 26 नवंबर तक प्रस्तुति देंगे.

गौरतलब है कि नावों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वालों पर कमिश्नरेट पुलिस की नजर रहेगी. रात 10 बजे के बाद नावों के संचालन पर रोक रहेगी. बुधवार को अस्सी घाट पर नाविक समाज के साथ अधिकारियों ने बैठक की. अधिकारियों ने कहा कि नावों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: चोरी के शक में गांव वालों ने युवक को दी तालीबानी सजा, दो गिरफ्तार

साथ ही निर्देश के मुताबिक, नावों में बैठने वाले पर्यटकों को अनिवार्य रूप से लाइफ जैकेट पहनना होगा. देव दीपावली पर सिर्फ सीएनजी वाहन चलाने की अनुमति होगी. बैठक में अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था, डीसीपी काशी अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार, नाविक समाज के प्रमोद मांझी आदि मौजूद रहे.