![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Silkyara Tunnel News. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में दीवाली के दिन बड़ा हादसा हो गया था. सिलक्यारा सुरंग धसने की वजह से 41 मजदूर यहां फंस गए थे. 17 दिन बाद मजदूरों को बहुत मुश्किल से निकाले गए. अब फिर इसी सुरंग में निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है.
बड़कोट सिरे से निर्माण शुरू करने के साथ ही सिलक्यारा (Silkyara Tunnel) की ओर से भी पानी हटाने का काम शुरू हो गया है. जिसके बाद मलबे को सुरक्षित तरीके से हटाया जाएगा. नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन (एनएचआईडीसीएल) के निदेशक अंशु मनीष खल्खो ने बताया कि जांच समिति की प्राथमिक रिपोर्ट के तहत मंत्रालय से सिलक्यारा सुरंग निर्माण में अतिरिक्त सुरक्षा बरतने संबंधी निर्देश मिल चुके हैं. उन्होंने बताया कि सुरंग के बड़कोट सिरे से निर्माण कार्य पहले ही शुरू कराया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें – Dehradun News : आंगन में खेल रहे मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला, घर से कुछ दूर में मिला बच्चे का शव
अब सिलक्यारा की ओर से भीतर पानी जमा होने की सूचना मिली है. उन्होंने बताया कि सुरंग के भीतर रिसाव की सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन करीब दो माह से काम बंद होने से भीतर पानी जमा हो गया है. इस पानी को निकालने का काम शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि पानी निकालने के बाद सुरक्षित तरीके से मलबा हटाया जाएगा और सुरंग निर्माण का काम इधर से भी शुरू होगा.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/01/image-46-1-1024x576.jpg)
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक