रायपुर. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. छग में वो किसान आभार रैली में हिस्सा लेंगे. प्रदेश में सरकार बनने के बाद ये दूसरा मौका है जब कांग्रेस अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. जिसको लेकर अटल नगर के राज्योत्सव सभा स्थल में ही यह सभा होना है जिसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है.

राजोत्सव स्थल पर राहुल गांधी सहित बाकी नेताओं के बैठने के लिए भव्य मुख्य मंच बनाया गया है. चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है जिससे की नजर रखी जा सकी. स्थल में लोगों के बैठने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है. तीन अलग-अलग डोम भी बनाये गए है. मुख्य मंच और उसके पीछे सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा.

इस तैयारियों को लेकर सभा स्थल का एसपी और आईजी ने जायजा लिया. किसान सम्मेलन में लगभग एक लाख लोगों के आने की संभावना है. इस रैली में राहुल गांधी सरकार बनाने के लिए किसानों का आभार जताएंगे. वहीं कांग्रेस इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटी हुई है.